
समय के साथ साथ डिजाइनिंग क्षेत्र मे भी नये संशोधन हुये है । डिजाइनिंग क्षेत्र मे DTP बहोत उपयोगी कोर्स है । इस पुस्तक मे Pagemaker, Coreldraw, Photoshop जैसे बहौत उपयोगी सॉफ्टवेर कि विस्तृत जानकारी देने मे आयी है । यह पुस्तक आकर्षक तस्वीर या डिजाइन तैयार करने के लिये या आकर्षक डॉक्यूमेंट बनाने के लिये मददरूप होगा । इस पुस्तक मे नीचे दिये गये प्वॉइंट को समाविष्ट किये गये है । जैसे की , - पेजमेकर परिचय और इंटरफेस - पेजमेकर मे कार्य फाइल के साथ कार्य करना कलर बदलना टेक्स्ट और ओब्जेकट् को एडिट करना मास्टर पेज् मे नंबर रखना इमेज प्रोसेस्सिंग - कोरल ड्रॉ का परिचय और विशेषताये - कोरल ड्रॉ के tools - कोरल ड्रॉ ओब्जेकट् के साथ कार्य करना - कोरल ड्रॉ page controlling - कोरल ड्रॉ ओब्जेकट् मेनेज - बिटमैप - टेक्स्ट और टेबल - फोटोशॉप का परिचय - फोटोशॉप मे फाइल के साथ कार्य - फोटोशॉप मे इमेज के साथ कार्य - फोटोशॉप मे स्लेक्शन - फोटोशॉप मे लेयर - फोटोशॉप मे फिल्टर - 3D पैनेल और 3D मीनू - प्रिंटिंग और कस्टमाइज़ेशन इसके अलवा भी दुसरे प्वॉइंट का समावेश किया गया है । इसके अलवा पेजमेकर , कोरल ड्रॉ, फोटोशॉप की शॉर्टकट कि का भी समावेश किया गया है । यह तीनों सॉफ्टवेर की मदद से यूजर visiting card, wedding card, logo इत्यादि बनना शिख सकते है । यह पुस्तक डिजाइनर , विध्यार्थि , कम्प्युटर कोर्ष चलाने वाले क्लास, टीचर्स और जिसको ग्राफिक डिजाइनर बनना हो उसके लिये उपयोगी है ।